Series -04 | hindi | Class 10th all subject | VVI 2024 | Bihar Board exam | Roj jitey winner series 2024 | Question Answer | by iiit Institute

 Series -04 | hindi   | Class 10th all subject | VVI 2024 | Bihar Board exam | Roj jitey winner series 2024 | Question Answer | by iiit Institute

[ 1 ] भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका किसकी है?

(a) भीमराव अम्बेदकर

(b) ज्योतिबा फूले

(c) राजगोपालाचारी

(d) महात्मा गाँधी

[ 2 ] सभ्य समाज की आवश्यकता है ?

(a) जाति-प्रथा

(b) श्रम-विभाजन

(c) अणु-बम

(d) दूध-पानी

[ 3 ] “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है?

(a) सेन साहब की धर्मपत्नी

(b) गिरधर

(c) सेन साहब

(d) शोफर

 [ 4 ] खोखा खोखी का अर्थ हैं।

(a) बच्चा-बच्ची

(b) बाबा-दादा

(c) भाई-बहन

(d) चाचा-चाची 

 [ 5 ] पारसियों के धर्म क्या नाम है ?

(a) बौद्ध धर्म

(b) जैन धर्म

(c) वैदिक धर्म

(d) जरथुस्र

 [ 6] जनरल कनिंघम का संबंध किससे है ?

(a) वनस्पति विज्ञान से

(b) भू-विज्ञान से

(c) पुरातत्त्व से

(d) मनोविज्ञान से

 [ 7 ] हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ ?

(a) 1905 ई० में

(b) 1907 ई० में

(c) 1909 ई० में

(d) 1911 ई. में

[ 8 ] हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ ?

(a) समस्तीपुर, बिहार

(b) बलिया, बिहार

(c) बलिया, उत्तरप्रदेश

(D) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश

 [ 9 ] गुणाकर मूले का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तर प्रदेश

 [ 10 ] ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी के कहानीकार हैं ?

(a) अमरकांत

(b) राजेन्द्र यादव

(c) कमलेश्वर

(d) ज्ञान रंजन

 [ 11 ] निर्मला कौन थी ?

(a) कहानीकार की नौकरानी

(b) कहानीकार की बहन

(c) कहानीकार की पत्नी

(d) कहानीकार की मौसी

[ 12 ] इन्होंने किस पुस्तक में पुरानी लिपियों की विस्तृत जानकारी दी है?

(a) संस्कृति

(b) अक्षर कथा

(c) प्राचीन भारत का इतिहास

(d) पुरालिपिशास्त्र

13. साहित्य सापेक्ष रूप में क्या होता है?

(A) पराधीन
(B) जड़
(C) परतंत्र

(D) स्वाधीन

14. ‘वायरन’ किस भाषा के कवि हैं?

(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) अंग्रेजी
(D) फ्रेंच

15. बाबूजी की मृत्यु के समय बिरजू महाराजजी की उम्र क्या थी ?

(A) नौ साल का
(B) दस साल का
(C) छह साल का
(D) साढ़े नौ साल का

16. बिरज महाराज की शादी कितने वर्ष की उम्र में हुई थी ?

(A) 18 साल में
(B) 19 साल में
(C) 20 साल में
(D) 21 साल में

17.रोन नदी के दूसरी ओर आविन्या का एक आर हिस्सा है जो कहा जाता है-

(A) आविन्यों ल विलनत्व

(B) वीलनव्व ल आविन्यों

(C) वीलनत्व

(D) नव्वविल आविन्यों

18. ‘एक पतंग अनंत में’ किनकी रचना है ?

(A) गुणाकर मूले

(B) यतीन्द्र मिश्र

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) अशोक वाजपेयी

19. पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं ?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार उत्तर

20. विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी है ?

(A) बहादुर

(B) मछली

(C) विष के दाँत

(D) कुहासा

21. उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम है-

(A) जफरुद्दीन

(B) महमुद्दीन

(C) कमरुद्दीन

(D) शम्सुद्दीन

22. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था ?

(A) शहनाई बजाने का

(B) ढोल बजाने का

(C) गाना गाने का

(D) फिल्म देखने का

23. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था ?

(A) शहनाई बजाने का

(B) ढोल बजाने का

(C) गाना गाने का

(D) फिल्म देखने का

24. ‘हिंद स्वराज’ के रचनाकार है-

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) भीमराव अंबेदकर
(C) महात्मा गाँधी
(D) जवाहरलाल नेहरू

25. ‘रसखान’ ने अपनी रचना में माली-मालिन किन्हें कहा है।

[ A ] भक्तों को
[ B ] वाटिका की रक्षा करनेवालों को
[ C ] गोप-गोपियों को
[ D ] श्रीकष्ण एवं राधा को

26. ‘तड़ाग’ का शब्दार्थ है-

[ A ] वाटिका
[ B ] फटकार
[ C ] तालाब
[ D ] नदी

27. ‘घनानंद’ किस भाषा के कवि है ?

(A) प्राकृत के
(B) पाली के
(C) ब्रज भाषा के
(D) अवधी के

28. सुजानसागर’ के रचनाकार है-

(A) रसखान
(B) गुरुनानक
(C) प्रेमघन
(D) घनानंद

29. ‘प्रेमघन’ ने किस साप्ताहिक पत्र का संपादन किया?

(A) नागरी नीरद
(B) साहित्य नीरद
(C) साहित्य सरस
(D) नीरद नागरी

30. ‘प्रेमघन’ की रचनाएँ किस नाम से संग्रहीत हैं ?

(A) सर्वस्व सरिता
(B) प्रेमघन काव्य
(C) प्रेमघन सर्वस्व
(D) प्रेमघन साहित्य

31. पंतजी किस युग के कवि थे?

(A) भारतेन्दु युग के
(B) रीति युग के
(C) छायावाद युग के
(D) इनमें से कोई नहीं

32. पंतजी विरोधी थे-

(A) मनवतावाद का
(B) अतिवादिता का
(C) समाजवादिता का
(D) इनमें से कोई नहीं

33. ‘दिनकरजी’ ने बी. ए. ऑनर्स कब किया था ?

(A) 1930 ई. में
(B) 1931 ई. में
(C) 1932 ई. में
(D) 1933 ई. में

[ 34 ] प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अम्बेदकर उच्चतर शिक्षा  प्राप्त करने के लिए कहाँ गए ?

(a) इटली

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) न्यूयार्क

(d) दक्षिण कोरिया

[ 35 ] अम्बेदकर चिंतन व रचनात्मकता के लिए प्रेरक व्यक्ति थे ?

(a) बुद्ध

(b) कबीर

(c) ज्योतिबा फुले

(d) इनमें से सभी

 



Comments

Popular posts from this blog

Series -05 | English | Class 10th all subject | VVI 2024 | Bihar Board exam | Roj jitey winner series 2024 | Question Answer | by iiit Institute

Class 10th math model set - 1 Bihar Board 2024 | Math ka model paper model set 2024 me puche jane ki sambhawana

Class 12th English (अँग्रेजी) Objective Question answer Lesson 9 THE EARTH