Series -02 | science | Class 10th all subject | VVI 2024 | Bihar Board exam | Roj jitey winner series 2024 | Question Answer | by iiit Institute Series -02 | Chemistry | Class 12th all subject | VVI 2024 | Bihar Board exam | Roj jitey winner series 2024 | Question Answer | by iiit Institute
Series -02 | science | Class 10th all subject | VVI 2024 | Bihar Board exam | Roj jitey winner series 2024 | Question Answer | by iiit Institute
1. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) उतल लेंस
2. मोटर कार के हेडलाइट में किसका
प्रयोग होता है ?
( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) उतल लेंस
3.
नेत्र-लेंस की
फोकस-दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है ?
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दूरदर्शिता
( D ) इनमें कोई नहीं
4.
नेत्र में
किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है।
( A ) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
( B ) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
( C ) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
( D ) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
[ 5] विधुत प्रतिरोध का मात्रक है-
( A ) ऐम्पियर
( B ) वोल्ट
( C ) ओम
( D ) वाट
[ 6 ] विधुत धारा का मात्रक होता है-
( A ) वाट
( B ) वोल्ट
( C ) ओम्
( D ) एम्पियर
[ 7 ] विधुत घंटी किस प्रभाव पर कार्य करती है ?
(a) उष्मीय प्रभाव
(b) रासायनिक प्रभाव
(c) चुंबकीय प्रभाव
(d) इनमें कोई नहीं
[ 8 ] लघुपथन के समय परिपथ में विधुत धारा का मान
होता है –
(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता।
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d) निरंतर परिवर्तित होता है
[ 9 ] सूर्य तथा
अन्य तारों की विशाल ऊर्जा के स्रोत है
(a) नाभिकीय
संलयन
(b)
नाभिकीय विखण्डन
(c)
दोनों
(d)
इनमें से कोई नहीं
[ 10 ] नाभिकीय
विखण्डन को नियंत्रित करने मे प्रयुक्त होता है?
(a)
लोहे का छड़
(b)
स्टील का छड़
(c)कैडमियम
का छड़
(d)
एल्युमीनियम का छड़
[ 11 ] जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की
अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन-सा गैस बनता है ?
(a) CO₂
(b) N ₂
(C) H ₂
(d) SO₂
[
12] निम्नलिखित
में से कौन एक दहन अभिक्रिया है ?
(a) जल का
उबलना
(b) मोम का
पिघलना
(c) पेट्रोल
का जलना
(d) इनमें से
कोई नहीं
13. ‘थॉयरॉक्सिन’ का
स्रवण कहाँ होता है?
[ A ] थॉयराइड
[ B ] यकृत
[ C ] वृक्क .
[ D ] वृषण
14. मानव में डायलिसिस थैली है-
[ A ] नेफ्रॉन
[ B ] न्यूरॉन
[ C ] माइटोकॉन्ड्रिया
[ D ] कोई नहीं
14. नरयुग्मक एवं मादायुग्मक के
संग्लन को कहते है-
[ A ] किण्वन
[ B ] बौनापन
[ C ] मधुमेह
[ D ] कोई नहीं
15. निम्नलिखित में से कौन एकलिंगी
पादप का उदाहरण है?
[ A ] सरसों
[ B ] गुड़हल
[ C ] पपीता
[ D ] मटर
16. कीटों के पंख, चमगादड़
के पंख किस तरह के अंग है ?
[ A ] समजात अंग
[ B ] अवशेषी अंग
[ C ] समवृति अंग
[ D ] कोई नहीं
17. वर्तमान प्राणियों में कुछ
संरचनाएँ ऐसी पायी जाती हैं जिनका शरीर में अब कोई उपयोग नहीं रह गया है। ऐसी
संरचनाओं को कहते हैं ।
[ A ] समजात अंग
[ B ] अवशेषी अंग
[ C ] समवृत्ति अंग
[ D ] इनमें से कोई नहीं
18. निम्न में से कौन एक जलीय आहार
श्रृंखला है ?
[ A ] घास → बकरी → शेर
[ B ] शैवाल → जलीय कीट → मछली
[ C ] घास → जलीय कीट → मछली → मनुष्य
[ D ] घास → मछली → मनुष्य
19. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की
श्रेणी में रखेंगे ?
[ A ] हरे पौधे
[ B ] नील हरित शैवाल
[ C ] जंगली जानवर
[ D ] फूल और पत्ते
20. निम्न में से सबसे ऊँचा बाँध
कौन है ?
[ A ] टिहरी बाँध
[ B ] भाखड़ा बाँध
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
21. गंगा नदी की लम्बाई है –
[ A ] लगभग 2000 km
[ B ] लगभग 2500 km
[ C ] लगभग 3000 km
[ D ] लगभग 4000 km
[ 22 ] शाक-सब्जियों को विघटित होकर कम्पोस्ट
बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
(a)
ऊष्माशोषी
(b) ऊष्माक्षेपी
(c)
उभयगामी
(d)
प्रतिस्थापन
[ 23 ] निम्न में से
कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?
(a)
O₂
(b)
NO₂
(c)
NO₂ और N₂
(d) NO₂और O₂
[ 24 ] पोटाश एलम
होते हैं :
(a)
एक साधारण लवण
(b)
एक मिश्रित लवण
(c)
एक अम्लीय लवण
(d) एक दिक्
लवण
[ 25 ] ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है, क्योंकि
(a)
इसके जलीय विलयन अम्लीय होते
हैं
(b) ये ज्यादा आयनित (ionized) होते हैं
(c) ये कम आयनित (ionized) होते हैं ।
(d) ये -COOH समूह रखते हैं।
26. बॉक्साइट
निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है ?
(
A ) लोहा
(
B ) कैल्सियम
(
C ) सोडियम
( D ) ऐल्युमिनियम
27. निम्नांकित
में कौन उपधातु है ?
(
A ) Fe
(
B ) Cu
(
C ) Ni
( D ) Sb
28. शुद्ध सोना
को व्यक्त किया जाता है ?
(
A ) 22 कैरेट
( B ) 24 कैरेट
(
C ) 20 कैरेट
(
D ) 12 कैरेट
29. सरलतम
हाइड्रोकार्बन है :
(a) मिथेन
(b)
इथेन
(c)
प्रोपेन
(d)
ब्युटेन
30. कार्बन
हाइडोजन से संयोग कर बनाता है
(a)
आयनिक यौगिक
(b) हाइड्रोकार्बन
(c)
हैलोजन
(d)
अम्लराज
31. वायुमंडल में
CO₂ गैस की उपस्थिति है :
(a)
0.01%
(b)
0.05%
(C) 0.03%
(d)
0.02%
32 . मिथेन में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं ?
[ A ] 2
[ B ] 4
[ C ] 6
[ D ] 8
33. आधुनिक आवर्त सारणी में
तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है :
[ A ] परमाणु आयतन
[ B ] परमाणु घनत्व
[ C ] परमाणु द्रव्यमान
[ D ] परमाणु संख्या
34. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन
एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है :
[ A ] 2 : 1
[ B ] 1 : 2
(c,) 1: 3
[ D ] 3 : 1
35. लोहे की परमाणु संख्या है :
[ A ] 23
[ B ] 26
[ C ] 25
[ D ] 24
Comments
Post a Comment