Series -02 | Chemistry | Class 12th all subject | VVI 2024 | Bihar Board exam | Roj jitey winner series 2024 | Question Answer | by iiit Institute
Series -02 | Class 12th all subject | VVI 2024 | Bihar Board exam | Roj jitey winner series 2024 | Question Answer | by iiit Institute
1. एक आयनिक
यौगिक में ‘A’ ion इकाई सेल
के घन के कोणों पर है तथा ‘B’ion फलकों के केन्द्रों पर है, इस यौगिक का सरलतम
सूत्र होगा।
(A) AB
(B) A2B
(C) AB3
(D) A3B 2. निम्नलिखित
में कौन प्रतिचुंबकीय है ? (A) Cr3+
(B) V2+
(C) Sc3+
(D) Ti3+
3. निम्नलिखित में कौन
अणु संख्य गुण नहीं है।
(A) परासरण
दाब
(B) क्वथनांक
का उन्नयन
(C) वाष्प
दाब
(D) हिमांक
का अवनमन 4. एक घोल जिसमें 6g यूरिया 90g जल में उपस्थित है, उसका वाष्प दो जवनमन
निम्नलिखित में किस के बराबर है ?
(A) 0.02
(B) 0.04
(C) 0.60
(D) 0.03
5. अपने विधुत रासायनिक
समतुल्यांक के बराबर मात्रा जमा करने के लिए कितनी विधुत धारा 0.25 सेकेण्ड तक प्रवाहित
करनी होगी ? (A) 1 A
(B) 4 A
(C) 5 A
(D) 100 A
6. विशिष्ट चालकता की
इकाई होती है
(A) Ohm cm-1
(B) Ohm cm-2
(C) Ohm-1cm-1
(D) Ohm-1cm-2
7. कोलॉइडी
विलयन में कोलॉइडी कणों का आकार होता है
(A) 10-6 – 10-9 m
(B) 10-9-10-12 m
(C) 10-5-10-9 m
(D) 10-12 – 10-19 m
8. निम्नलिखित
में किस धातु का निष्कर्षण मैक आर्थर विधि से किया जाता है?
(A) Ag
(B) Fe
(C) Cu
(D) Na
9. A – B का
परिवर्तन द्वितीय कोटि की अभिक्रिया है। यदि A का सान्द्रण दुगुणा
कर दिया जाय तो प्रतिक्रिया की दर निम्नलिखित में कौन-सा गुणक से बढ़ता है ?
(A) 1/4
(B) 2
(C) 1/2
(D) 4
10. अधिकांश
प्रतिक्रियाओं के लिए ताप गुणक निम्नलिखित में किसके बीच होता है ?
(A) 1 एवं 3
(B) 2 एवं 3
(C) 1 एवं 4
(D) 2 एवं 4
11. सल्फाइड
अयस्कों का सान्द्रण प्रायः निम्नलिखित में किस विधि द्वारा किया जाता है ?
(A) फेन
उत्पादन विधि
(B) जारण
(C) गुरुत्व
(D) कार्बन
के द्वारा अवकरण
12. क्षयरोग
को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में कौन-सा ऐंटिबायोटिक का प्रयोग होता है ?
(A) Pencillin
(B)
Streptomycin
(C)
Tetracycline
(D)
Chloromycetin
13. अस्थि-राख
मुख्यतः है
(A) कैल्सियम
फॉस्फाइड
(B) कैल्सियम
फास्फेट
(C) कोयला
(D) फॉस्फोरस
14. गोताखोरी
में श्वसन हेतु यंत्रों में किन गैसों का मिश्रण प्रयुक्त होता है ?
(A) नाइट्रोजन
+ ऑक्सीजन
(B) नियॉन
+ ऑक्सीजन
(C) हीलियम
+ ऑक्सीजन
(D) क्रिप्टन
+ ऑक्सीजन
15. निम्नलिखित
में कौन-सा तत्व एकरूपता प्रदर्शित करते हैं ?
(A) O
(B) S
(C) Se
(D) इनमें
से सभी
16. इनमें
सबसे ज्यादा स्थायित्व किसमें है ?
(A) NH3
(B) PH3
(C) AsH3
(D) SbH3
17अमोनिया
को निम्नलिखित में किसके द्वारा शुष्क किया जाता है ?
(A) CaO
(B) P4O10
(C) conc. H2SO4
(D) CaCl2 (anh)
18. निम्नलिखित
में किसका बन्ध ऊर्जा सबसे अधिक है ?
(A) O-O
(B) s-s
(C) Se – Se
(D) Te – Te
19निम्नलिखित
में किस ऐल्किल हेलाइड का जलांशन SN अभिक्रिया से होता है ?
(A) (CH2)2CH
(B) CH3CH2x
(C) CH3CH2CH2x
(D) (CH3)3Cx
20. तनु एवं
अल्प क्षारीय KMnO4के घोल
को क्या कहा जाता है ?
(A) फेन्टॉन
अभिकर्मक
(B) ल्यूकारा
अभिकर्मक
(C) बेयर
अभिकर्मक
(D) तोलन
का अभिकर्मक
21. वसा अम्ल के सिल्वर लवण को ऐल्किल हेलाइड के साथ गर्म करने
पर निम्नलिखित में से कौन प्राप्त होता है ?
(A)
ईथर
(B) अल्कोहल
(C) ईस्टर
(D) ऐल्डिहाइड
22. कैल्सियम ऐसीटेट और कैल्सियम फार्मेट के मिश्रण को गर्म
करने पर बनता है।
(A)
मेथेनॉल
(B) इथेनॉल
(C) एसीटीक
एसीड
(D) इथेनल
23. इलेक्ट्रॉन-स्नेही
प्रतिस्थापन के प्रति सर्वाधिक क्रियाशील होगा ?
(A) नाइट्रोबेंजीन
(B) एनीलीन
(C) ऐनीलीन
हाइड्रोक्लोराइड
(D) N-ऐसीटल
ऐनिलीन
24. निम्नलिखित
में किस विधि से मेथिल ऐमीन बनाया जाता है ?
(A) वुर्ट्ज
अभिक्रिया
(B) हॉफमान
ब्रोमऐमाइड अभिक्रिया
(C) फ्रिडल-क्राफ्ट
अभिक्रिया
(D) कोल्बे
अभिक्रिया
25.ओजोन
पारा की चलायमानता को समाप्त करता है, यह निम्नलिखित में किसके निर्माण के कारण होता है ?
(A) Hgo
(B) Hg2O2
(C) Hg2O
(D) HgO2
26. गोल्ड
संख्या मापती है ?
(A) लायोफिलिक
सोल के द्वारा लायोफोबिक सोल की रक्षण क्षमता को
(B) लायोफोबिक
सॉल के द्वारा लायोफिलिक सोल की रक्षण क्षमता को
(C) प्रामाणिक
लाल गोल्ड सॉल में गोल्ड में मि०ग्रा० की संख्या को
(D) गोल्ड
सॉल के स्थायित्व को
27. संघनन
बहुलीकरण का उत्पाद निम्नलिखित में कौन है ?
(A) पॉलिथीन
(B) PVC
(C) टेफ्लॉन
(D) नायलॉन
6, 6
28. निम्नलिखित
में कौन प्राकृतिक बहुलक है ?
(A) प्रोटीन
(B) सेलुलोज
(C) रबर
(D) उपर्युक्त
में सभी
29. RNA तथा DNA काइरल अणु है, इसकी काइरलता का कारण
है:
(A) D-sugar अवयव
(B) L-sugar अवयव
(C) काइरल
भस्म इकाई
(D) काइरल
फॉस्फेट इस्टर इकाई
30. सर्वाधिक
माधुर्य मान वाला कृत्रिम मधुरक है :
(A) ऐस्पार्टम
(B) ऐलिटेम
(C) सुक्रालोस
(D) सैकरीन
31. निम्नलिखित
में कौन जलीय माध्यम में रंगहीन घोल बनाता है ?
(Z for Sc = 21, Ti
= 22, V = 23 and Cr = 24)
(A) V3+
(B) Cr3+
(C) Ti3+
(D) Sc3+
32. क्लोरामाइसेटिन
का उपयोग कौन-सी बीमारी में किया जाता है ?
(A) मलेरिया
(B) टायफॉयड
(C) कोलेरा
(D) ट्यूबरक्यूलोसिस
33. किसी
पदार्थ की अभिक्रिया की दर निम्नलिखित में किस पर निर्भर करता है।
(A) परमाणु
द्रव्यमान
(B) समतुल्य
द्रव्यमान
(C) अणु
द्रव्यमान
(D) सक्रिय
मात्रामा 34. डेनियल सेल में
होनेवाली सेल अभिक्रिया है।
(A) Zn + Cu→ Zn2+ + Cu2+
(B) Zn2+ + Cu2+ → Zn + Cu2+
(C) Zn + Cu2+→ Zn2+ + Cu
(D) Zn2+ + Cu2+ → Zn + Cu 35. सिल्वर नाइट्रेट के
घोल से 108 ग्राम
सिल्वर मुक्त करने के लिए विधुत धारा की जो मात्रा की आवश्यकता होती है, वह है
(A) 1 ऐम्पीयर
(B) 1 कूलम्ब
(C) 1 फैराडे
(D) 2 ऐम्पीयर
Comments
Post a Comment