Class 12th Hindi (हिन्दी ) Objective Question with answer Lesson 7 (ओ सदानीरा )

 Class 12th Hindi (हिन्दी ) Objective Question with answer Lesson 7 (ओ सदानीरा ) 

1. निम्नलिखित में कौन-सी रचना जगदीशचन्द्र माथुर की है ?

(A) सिपाही की माँ
(B) जूठन
(C) ओ सदानीरा
(D) तिरिछ

2. ‘ओ सदानीराशीर्षक पाठ किस विद्या के अन्तर्गत आता है ?

(A) निबन्ध
(B) कहानी
(C) कविता
(D) नाटक

3. जगदीशचन्द्र माथुर मूलतः क्या थे ?

(A) निबन्धकार
(B) कहानीकार
(C) नाटककार
(D) उपन्यासकार

4. ‘ओ सदानीरानिबन्ध बिहार के किस क्षेत्र की संस्कृति पर लिखी गायी हैं ?

(A) सारण
(B) तिरहुत
(C) मिथिला
(D) चंपारण

5. चम्पारण क्षेत्र में बाढ़ का मुख्य कारण क्या है ?

(A) जंगलों का कटना
(B) नदियों की अधिकता
(C) नदियों की तीव्रधारा
(D) इनमें से कोई नहीं

6. माथुर जी किस राज्य के शिक्षा सचिव नियुक्त हुए ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) आन्ध्रप्रैदेश
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

7. बारहवीं सदी के लगभग तीन सौ वर्ष तक किस वंश का शासन था ?

(A) मौर्य वंश
(B) चालुक्य वश
(C) गुप्त वंश
(D) कर्णाट वंश

8. अंग्रेज ठेकेदारों ने किस चीज की खेती का विस्तार किया ?

(A) दलहन
(B) नील
(C) गेहूँ
(D) तिलहन

9. राजा हरिसिंह देव को गयासुद्दीन तुगलक का सामना कब करना पड़ा ?

(A) 1225 ई० में
(B) 1250 ई० में
(C) 1325 ई० में
(D) 1350 ई० में

10. धांगड़ों को नील की खेती के सिलसिले में कब लाया गया ?

(A) 18वीं शताब्दी के अन्त में
(B) 17वीं शताब्दी के अन्त में
(C) 19वीं शताब्दी के अन्त में
(D) इनमें से कोई नहीं

11. पुंडलीकु जी कौन थे ?

(A) गाँव का मुखिया
(B) शिक्षक
(C) चिकित्सक
(D) राजनीतिक नेता

12. निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक जगदीशचन्द्र माथुर रचित है ?

(A) दीपक
(B) आधे-अधूरे
(C) कोणार्क
(D) ओ मेरे मन

13. निम्नलिखित में से कौन-सी उपाधि माथुर जी को मिली ?

(A) विद्या प्रदक्षिणा
(B) विद्या वारिधि
(C) विद्या कामिनी
(D) इनमें कोई नहीं

14. माथुर भितिहरवा पहुँचने पर कौन मिले ?

(A) गाँधी जी
(B) गोखलें जो
(C) पुंडलीक जी
(D) इनमें कोई नहीं

15. पुंडलीक जी ने निर्भिकता किससे सीखी ?,

(A) गोखले जी से
(B) गाँधी जी से
(C) कृपलानी जी से

(D) इनमें किसी से नहीं

16. कर्णाट वंश के राजा हरिसिंह को किसका मुकाबला करना पड़ा ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) नादिरशाह
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

17. चंपारनु धाँगड़ कहाँ से आए ?

(A) राँची
(B) जमशेदपुर
(C) छोटानागपुर
(D) आंध्र प्रदेश

18. गाँधीजी चंपारन में कब आए ?

(A) अप्रैल 1918 में
(B) अप्रैल 1920 में
(C) 20 जून 1917 में
(D) अप्रैल 1917 में

19. “तीनकृठियाप्रथा का संबंध है ?

(A) इंख से
(B) तम्बाकू से
(C) मसाला से
(D) नील से

20. पंडई नदी कहाँ तक जाती है ?

(A) भिखनाथोरी
(B) बगहा
(C) रामनगर
(D) भितिहरवा

21. बराज कहाँ बन रहा था ?

(A) बेलगाँव
(B) भितिहरवा में
(C) अमोलवा में
(D) भैंसालोटन में

22. आम्रपाली (अंबपाली) ने तथागत को क्या सौंपा था ?

(A) कदलीवन
(B) आम्रवन
(C) दस हजार स्वर्णमुद्राएँ
(D) अपना भवन

23. मठ के महंत ने गाँधीजी को कहाँ शरण दी ?

(A) एक जामुन के पेड़ के नीचे
(B) अपने मठ में
(C) एक झोपड़ी में
(D) एक महुए के पेड़ के नीचे

24. जगदीशचंद्र माथर का जन्म हुआ था ?

(A) 16 जुलाई 1917 को
(B) 16 जुलाई 1918 को
(C) 17 अगस्त 1917 को
(D) 20 सितंबर 1917 को

25. वैशाली सहोत्सव का बीजारोपण किया ?

(A) अज्ञेय
(B) जगदीशचंद्र माथुर ने
(C) श्री कृष्ण सिंह ने

(D) अशोक वाजपेयी ने

26. कौन-सी कृति माथुरजी की नहीं है ?

(A) मेरी बाँसुरी
(B) बंदी
(C) रेशमी टाई
(D) कोणार्क

27. कौन-सी कति माथुरजी की नहीं है ?

(A) जानवर और जानवर
(B) कहानी : नई कहानी
(C) यायावर रहेगा याद
(D) भोर का तारा

28. ‘बोलते क्षणकिस साहित्यिक विधा की कृति है ?

(A) निबंध
(B) कहानी
(C) संस्मरण
(D) आलोचना

29. ‘ओ सदानीराकिसको निमित बनाकर लिखा गया है ?

(A) गंगा
(B) गंडक
C) यमुना
(D) महानदी

30. ‘थारनशब्द किस शब्द से विकसित है ?

(A) थल
(B) थार
(C) स्थल
(D) स्थान

31. बिहार के सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक उत्सव वैशाली महोत्सवका बीजारोपण किसने किया ?

(A) जॉर्ज ग्रियर्सन ने
(B) सच्चिदानंद सिन्हा ने
(C) जगदीशचंद्र माथुर ने
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने

32. ‘ओ मेरे सपनेक्या है ?

(A) उपन्यास
(B) कहानी
(C) खंडकाव्य
(D) नाटक

33. गौतम बुद्ध का आविर्भाव कब हुआ था ?

(A) दो हजार वर्ष पहले
(B) ढाई हजार वर्ष पहले
(C) तीन हजार वर्ष पहले
(D) पाँच सौ वर्ष पहले

34. राजा हरिसिंह देव को किसका मुकाबला करना पड़ा था ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक का
(B) नादिरशाह का
(C) अहमदशाह का
(D) बाबर का

35. ‘ओ सदानीराके लेखक है

(A) जगदीशचंद्र माथुर
(B) लक्ष्मीनारायण लाल
(C) लक्ष्मीनारायण मिश्र
(D) जयशंकर प्रसाद

36.’कोर्णाकके नाटककार कौन है ?

(A) जयशंकर प्रसाद
(B) जगदीशचंद्र माथुर
(C) हरेकृष्ण प्रेमी
(D) मैथिलीशरण गुप्त

37. ‘दस तस्वीरेके रचनाकार कौन है ?

(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) जगदीशचंद्र माथुर
(C) देवेंद्र सत्यार्थी
(D) महादेवी वर्मा




Comments

Popular posts from this blog

Ms office notes | Excel notes exam khatir | ms excel notes pd full theory by r kumar excel |

Class 12th English Lesson 2 Subjective Question With Answer | class 12th english ka subjective prashn aur uatr

Series -02 | science | Class 10th all subject | VVI 2024 | Bihar Board exam | Roj jitey winner series 2024 | Question Answer | by iiit Institute Series -02 | Chemistry | Class 12th all subject | VVI 2024 | Bihar Board exam | Roj jitey winner series 2024 | Question Answer | by iiit Institute