Class 12th Hindi (हिन्दी ) Objective Question with answer Lesson 6 (एक लेख और एक पत्र )

 Class 12th Hindi (हिन्दी ) Objective Question with answer Lesson 6 (एक लेख और एक पत्र ) 

1. “एक लेख और एक पत्रके रचनाकार कौन है ?

(A) नामवर सिंह
(B) मोहन राकेश
(C) भगत सिंह
(D) रामधारी सिंह दिनकर

2. भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह तथा. चाचा अजीत सिंह किसके सहयोगी थे ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) विपिन चन्द्र पाल
(D) इनमें किसी के नहीं

3. भगत सिंह ने अपने नेतृत्व में पंजाब में नौजवान भारत सभाका गठन कब किया ?

(A) 1923 ई० में
(B) 1924 ई० में
(C) 1925 ई० में
(D) 1926 ई० मे

4. भगत सिंह ने चन्द्रशेखर आजादके साथ मिलकर किस संघ का गठन किया ?

(A) स्वराज्य पार्टी
(B) स्वतंत्र पार्टी
(C) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं

5. भगत सिंह किस उम्र में क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हुए ?

(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष

6. भगत सिंह को काँग्रेस तथा महात्मा गाँधी से मोहभंग कब हुआ ?

(A) 1920 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1922 ई० में

(D) 1923 ई० में

7. 1914 ई० में भगत सिंह किस पार्टी की ओर आकर्षित हुए ?

(A) नेशनल पार्टी
(B) राष्ट्रवादी पार्टी
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) गदर पार्टी

8. चौरीचौरा कांड कब हुआ ?

(A) 1920 ई० में
(B) 1921 ई० में
(C) 1922 ई० में
(D) 1924 ई० में

9. कौन-सा निबन्ध भगत सिंह का लिखा हुआ नहीं है ?

(A) बम का दर्शन
(B) युवक
(C) परिवेश
(D) विद्यार्थी और राजनीति

10. भगत सिंह| गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा निकाली जानेवाली किस पत्रिका से जुड़े ?

(A) प्रताप
(B) दिनमान
(C) संघर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

11. भगत सिंह के हृदय में किस भावना का कोई स्थान नहीं था ?

(A) लोभ
(B) प्रेम
(C) क्रोध
(D) अहंकार

12. भगत सिंह किसे घृणित तथा कायरतापूर्ण मानते थे ?

(A) देश की सेवा
(B) देश से भागना
(C) आत्महत्या
(D) इनमें से कोई नहीं

13. सन् 1926 में भगत सिंह ने किस दल का गठन किया ?

(A) नवयुवक संघ
(B) नौजवान भारत सभा
(C) नवयुवक भारत सभा
(D) नौजवान दल

14 भगत सिंह ने अपने लिए सजा के सम्बन्ध में क्या विश्वास था ?

(A) क्षमा का
(B) नम्र व्यवहार का
(C) मृत्युदण्ड का
(D) आजीवन कारावास का

15. प्रिंस क्रोमोटकिन कौन था ?

(A) अर्थशास्त्र का विद्वान
(B) राजनीतिशास्त्र का विद्वान
(C) समाजशास्त्र का विद्वान
(D) इतिहास का विद्वान

16. भगत सिंहको फाँसी दी गई

(A) 23 मार्च 1931 को
(B) 24 मार्च 1931 को
(C) 25 मार्च 1932 को
(D) 22 मार्च 1931 को

17. एक लेख और एक पत्र के रचनाकार है:-

(A) भगत सिंह
(B) सुखदेव
(C) राजगृह
(D) चन्द्रशेखर आजाद

18. चौराचौरी कांड कब हुआ था ?

(A) 1921 में
(B) 1922 में
(C) 1924 में
(D) 1920 में

19. ‘प्रतापके संस्थापक संपादक कौन थे ?

(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) भारतेंदु हरिश्चन्द्र

20. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था ?

(A) 28 सितंबर 1907 को
(B) 22 अक्टूबर 1908 को
(C) 23 मार्च 1910 को
(D) 27 सितंबर 1909 को

21. भगत सिंह के.चाचा का नाम था ?

(A) सुप्रीत सिंह
(B) अजीत सिंह
(C) गुरप्रीत सिंह
(D) रणजीत सिंह

22. “विद्यार्थी और राजनीतिशीर्षक निबंध किसका लिखा हुआ है ?

(A) रामचंद्र शुक्ल
(B)गुलाब राय
(C) भगत सिंह
(D) दिनकर

23. “मतवालापत्रिका कहाँ से निकलती थी ?

(A) कानपुर
(B) पटना
(C) वाराणसी
(D) कलकत्ता (कोलकाता)

24. भगत सिंह प्रभावित| थे

(A) महात्मा गाँधी से
(B) कार्ल मार्क्स से
(C) फ्रायड से
(D) एडलर से

25. ‘मैं नास्तिक क्यों हूँयह किसका लेख है ?

(A) भगत सिंह का
(B) चंद्रशेखर आजाद का
(C) सुखदेव का
(D) खुदीराम बोस का

26. ‘बंदी जीवनकिसकी कृति है ?

(A)रवींद्रनाथ ठाकुर को
(B)माईकेल मधुसूदन की
(C) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की
(D) शचींद्रनाथ सान्याल की

27. भगत सिंह की शहादत कब हुई थी ?

(A) 23 मार्च 1931 को
(B) 23 मार्च 1933 को
(C) 23 मार्च 1932 को
(D) 24 मार्च 1934 को

28. भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था

(A) बापू को
(B) नेहरू को
(C) सुखदेव को
(D) राजगुरू को

29. कुलबीर सिंह और कुलतार सिंह भगत सिंह के कौन थे ?

(A) चाचा
(B) मामा
(C) भाई
(D) भतीजा

30. गणेश शंकर विद्यार्थी किस पत्र का संपादन करते थे ?

(A) मर्यादा
(B) ब्राह्मण
(C) कर्मवीर
(D) प्रताप

31. भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केन्द्रीय असेंबली में बम कब फेंका था ?

(A) 10 अप्रैल| 1929 को
(B) 8 अप्रैल| 1929 को
(C) 16 अप्रैल| 1929 को
(D) 18 अप्रैल| 1930 को









Comments

Popular posts from this blog

Ms office notes | Excel notes exam khatir | ms excel notes pd full theory by r kumar excel |

Class 12th English Lesson 2 Subjective Question With Answer | class 12th english ka subjective prashn aur uatr

Series -02 | science | Class 10th all subject | VVI 2024 | Bihar Board exam | Roj jitey winner series 2024 | Question Answer | by iiit Institute Series -02 | Chemistry | Class 12th all subject | VVI 2024 | Bihar Board exam | Roj jitey winner series 2024 | Question Answer | by iiit Institute