Posts

Showing posts from December, 2022

Class 12th Hindi (हिन्दी ) Objective Question with answer Lesson 7 (ओ सदानीरा )

 Class 12th Hindi (हिन्दी ) Objective Question with answer Lesson 7 (ओ सदानीरा )  1. निम्नलिखित में कौन-सी रचना जगदीशचन्द्र माथुर की है ? (A) सिपाही की माँ (B) जूठन (C) ओ सदानीरा (D) तिरिछ 2. ‘ ओ सदानीरा ’ शीर्षक पाठ किस विद्या के अन्तर्गत आता है ? (A) निबन्ध (B) कहानी (C) कविता (D) नाटक 3. जगदीशचन्द्र माथुर मूलतः क्या थे ? (A) निबन्धकार (B) कहानीकार (C) नाटककार (D) उपन्यासकार 4. ‘ ओ सदानीरा ’ निबन्ध बिहार के किस क्षेत्र की संस्कृति पर लिखी गायी हैं ? (A) सारण (B) तिरहुत (C) मिथिला (D) चंपारण 5. चम्पारण क्षेत्र में बाढ़ का मुख्य कारण क्या है ? (A) जंगलों का कटना (B) नदियों की अधिकता (C) नदियों की तीव्रधारा (D) इनमें से कोई नहीं 6. माथुर जी किस राज्य के शिक्षा सचिव नियुक्त हुए ? (A) मध्य प्रदेश (B) आन्ध्रप्रैदेश (C) बिहार (D) उत्तर प्रदेश 7. बारहवीं सदी के लगभग तीन सौ वर्ष तक किस वंश का शासन था ? (A) मौर्य वंश (B) चालुक्य वश (C) गुप्त वंश (D) कर्णाट वंश 8. अंग्रेज ठेकेदारों ने किस चीज की खेती का विस्तार किया ? (A) दलहन (B) नील (C) ग

Class 12th Hindi (हिन्दी ) Objective Question with answer Lesson 6 (एक लेख और एक पत्र )

 Class 12th Hindi (हिन्दी ) Objective Question with answer Lesson 6 (एक लेख और एक पत्र )  1. “ एक लेख और एक पत्र ’ के रचनाकार कौन है ? (A) नामवर सिंह (B) मोहन राकेश (C) भगत सिंह (D) रामधारी सिंह दिनकर 2. भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह तथा. चाचा अजीत सिंह किसके सहयोगी थे ? (A) बाल गंगाधर तिलक ’ (B) लाला लाजपत राय (C) विपिन चन्द्र पाल (D) इनमें किसी के नहीं 3. भगत सिंह ने अपने नेतृत्व में पंजाब में ‘ नौजवान भारत सभा ’ का गठन कब किया ? (A) 1923 ई० में (B) 1924 ई० में (C) 1925 ई० में (D) 1926 ई० मे 4. भगत सिंह ने चन्द्रशेखर आजाद ’ के साथ मिलकर किस संघ का गठन किया ? (A) स्वराज्य पार्टी (B) स्वतंत्र पार्टी (C) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक पार्टी (D) इनमें से कोई नहीं 5. भगत सिंह किस उम्र में क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हुए ? (A) 10 वर्ष (B) 12 वर्ष (C) 15 वर्ष (D) 20 वर्ष 6. भगत सिंह को काँग्रेस तथा महात्मा गाँधी से मोहभंग कब हुआ ? (A) 1920 ई० में (B) 1921 ई० में (C) 1922 ई० में (D) 1923 ई० में 7. 1914 ई० में भगत सिंह किस पार्टी की ओर आक